केके पाठक ‘अवकाश’ पर गए, और फैल गईं इस्तीफे की झूठी खबरें, छुट्टी के लिए अपनानी होती है ये प्रक्रिया
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बारे में पिछले कई दिनों से इंटरनेट मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। लगातार यह बात कही जा रही है कि उन्होंने शिक्षा विभाग में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अब सच्चाई सामने आ गई है। आधिकारिक तौर पर यह जानकारी मिल गई है कि वह फिलहाल छुट्टी पर हैं।
ध्यान रहे कि गुरुवार दिन में यह खबर तेजी से फैली थी कि केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। उनका त्याग पत्र भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। हालांकि, शाम होते-होते अटकलबाजी पर विराम लग गया है।
केके पाठक के बारे में जानिए खास बातें
केके पाठक (kk pathak) 1990 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई यूपी से की थी। 1990 में उन्हें कटिहार में पहली पोस्टिंग मिली। 1996 में केके पाठक पहली बार डीएम बने थे। 2015 में आबकारी नीति लागू करने में केके पाठक का अहम योगदान रहा। केके पाठक (kk pathak) को जून 2023 में मद्य निषेध विभाग से हटाकर बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया।
रिपोर्ट – दीपक कुमार पाण्डेय