नौतनवा के शकुंतला मैरेज़ हाल मे दिव्य ध्यान प्रकाश यात्रा मे ध्यान सिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिनांक 16/03/2024 समय 12 बजे से 3 बजे तक तक ये कार्यक्रम चला इसके मुख्य व्यवस्थाप्क -डा. वी के मौर्य , रेखा मौर्य , श्री मनोज शर्मा ,श्री रमेश प्रजापति , श्री लखीचंद , श्री अभिजीत यादव , श्री हरीशंकर जयसवाल ,श्री मती पुनीता गुप्ता
और मुख्य अतिथि – ध्यान रत्न पी . वी रामाराजू सर
वक्ता – सीनियर पिरामिड मास्टर एवं संस्थापक पिरामिड बालविकास और प्राकृतिक जीवन जागृति फ़ाउंडेशन
माहेश्वरी कुमारी , सीनियर मास्टर श्री अरविंद राय (pmc g.k.p )
इस ध्यान कार्यकर्म मे लोगो ने खूब आनंद लिया और बहुत कुछ सीखा बताया गया की ध्यान के माध्यम से आप वो सब कुछ जन सकते है जो आप जानना चाहते है और हर बीमारी का इलाज भी ध्यान के माध्यम से पा सकते है इस कार्यक्रम मे लगभग 70 से 90 लोगो ने भाग लिया और डा. वी के मौर्य का कहना है की हम इसी तरह लोगो को जागरूक करते रहेंगे व आजीवन
इस ध्यान शिविर का कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे और इस कार्यक्रम मे सभी लोग निशुल्क भाग ले सकते है डा. वी के मौर्य का ये भी कहना है की अगर हमे इंसान की ज़िंदगी मिली है तो इसे ध्यान और जनहित मे समय देंगे और कोशिश करेंगे की
लोग जागे और घर को खुशहाल बनाए ध्यान के माध्यम से और जिसको इस ध्यान के बारे मे कुछ और जानकारी चाहिये तो
वो हम से हमारे क्लीनिक पर संपर्क कर सकते है पता :- बड़ौदा यूपी बैंक के पीछे हमारा क्लीनिक है ( नौतनवा )
रिपोर्ट – रमेश कुमार प्रजापति