चौतरवा चौराहे के पाँच दुकानों मे हुई चोरी

चौतरवा चौराहे के पाँच दुकानों मे हुई चोरी ,घटना कल रात की है चोरो ने एक ही रात मे
एक ही चौराहे पर पाँच दुकानों के तले तोड़े वो चोरी करके लाखो का माल चुरा ले गए ,
इन पाँच दुकानों मे एक एसबीआई की मिनी ब्रांच ,मोबाइल की दुकान ,किराने की दुकान ,नाऊ की दुकान
और कपड़े की दुकान है पुलिस को सूचना मिलते ही घटना पर पुलिस पहुची और जानकारी जूटा रही है
और दुकानदारो को भरोसा दिला रही है की जल्द ही हम इस घटना को उजागर करेगे और दोषी को गिरफ्तार
कर उचित कारवाई करी जाएगी ,दुकानदारो का प्रशासन से मांग ही की चौतरवा चौराहे पर रात मे किसी को
तैनात किया जाए ….
क्राइम प्रैस – रिपोर्ट – कृष्णनन्द मौर्य