महराजगंज में वकीलों ने पुलिस दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

Share Now

महराजगंज. कलेक्‍ट्रेट पुलिस चौकी के इंचार्ज दुर्गेश सिंह को वकीलों ने बुधवार को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना स्‍थानीय तहसील कार्यालय के गेट पर हुई. दरोगा दुर्गेश सिंह और एक वकील के बीच किसी जमीन विवाद को लेकर बहस हुई थी, लेकिन अचानक वकील और उनके साथी पुलिस अफसर पर टूट पड़े. अचानक हुए हमले से बचने के लिए दुर्गेश सिंह ने दौड़ लगा दी तो अन्‍य वकील भी उनके पीछे भागे और उनसे मारपीट की. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस दरोगा की पिटाई के बाद से इलाके में तनाव देखा जा रहा है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वकीलों से ऐसा करके ठीक नहीं किया है. अगर उन्‍हें कोई शिकायत थी तो उसके लिए उच्‍च अधिकारियों से शिकायत करनी थी, लेकिन मारपीट करना ठीक नहीं है. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि यह मामला बीते कुछ दिनों से चल रहा था और वकील दरोगा से नाराज थे. उन्‍होंने इसकी शिकायत एसपी से की थी. कुछ लोगों ने कहा कि वकील नारेबाजी करते हुए कार्यालय की ओर जा रहे थे और तभी दरोगा ने उन्‍हें रोक दिया था और इससे उनके बीच कहा-सुनी हो गई थी. वकीलोंं का कहना था कि वे उच्‍च अधिकारी के पास शिकायत लेकर जा रहे थे
दरोगा और वकीलों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
वकीलों का कहना है कि दरोगा और उनके बीच कहा-सुनी हुई और दरोगा ने वकीलोंं के साथ धक्‍का- मुक्‍की की थी. उन्‍होंने कहा कि दरोगा मनमाने ढंग से काम करते हैं और शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं होती है. दरोगा की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठाए गए थे. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दरोदा का कहना था कि वह मौके पर मौजूद नहीं थे, वह वकीलों को बताना चाह रहे थे कि उस समय वह वहां नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद वकीलों ने उनकी नहीं सुनी. इसी बीच मारो-  मारो की आवाज आई और दरोगा दुर्गेश जमीन पर गिर गए. हालांकि अगले ही पल वे उठे और उन्‍होंने दौड़ लगा दी. दरोगा के मैदान में दौड़ लगाते ही वकीलों के समूह ने भी उनके पीछे दौड़ लगाई. इसी बीच लोगों ने घटना को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया था.
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

https://www.youtube.com/watch?v=Bs_gHcPeH20&ab_channel=crimepress24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *