हाईवे पर बिखरीं लाशें: सड़क पर पड़े घायलों को दो बार कुचला… हादसे के बाद कंटेनर चालक पर खून सा सवार हो गया 

Share Now

शाहजहांपुर में बरेली-फर्रूखाबाद हाईवे पर अल्हागंज इलाके के सुगसुगी गांव के पास गुरुवार सुबह कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक और उसमें सवार सभी 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल थीं

शाहजापुर के सुगसुगी मोड़ के पास हुए हादसे का भयावह मंजर देखकर प्रत्यक्षदर्शी कांप उठे। चालक ने भागने के चक्कर में कंटेनर से दो बार सड़क पर पड़े घायलों को कुचला। अगर प्रत्यक्षदर्शी सड़क से नहीं हटते तो चालक उन्हें भी चपेट में ले लेता।

उनका कहना था कि अगर चालक हादसे के बाद कंटेनर लेकर भागता नहीं तो शायद कुछ लोगों की जान बच सकती थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सुगसुगी के सामने अपने मकान के बाहर पूर्व प्रधान अशोक कश्यप अपने परिवार के अरविंद, आशीष, अमित के साथ आग ताप रहे थे। 

अशोक ने बताया कि अचानक धमाके जैसी आवाज आई और चीख-पुकार मच गई। वे सभी मौके पर दौड़े। कुछ कदम के फासले पर हाईवे की पुलिया के पास गंभीर घायल कई लोग सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। तीन लोग दम तोड़ चुके थे। कंटेनर में ऑटो फंसा हुआ था। कई घायल तो ऑटो में ही फंसे थे। 

ऑटो में फंसे लोगों को बचाने के लिए उन लोगों ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया लेकिन भागने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को आगे बढ़ा दिया। इससे सड़क पर घायल पड़े श्रद्धालु कुचल गए लेकिन ऑटो फंसा होने से जब कंटेनर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका तो चालक ने कंटेनर को थोड़ा पीछे करके फिर से आगे बढ़ा दिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद एक मिनट के कम समय में वे लोग मौके पहुंच गए थे। यदि चालक कंटेनर को रोक देता तो शायद आधे से ज्यादा लोग बच सकते थे।

सात की जगह बैठा रखी थीं 12 सवारियां
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं। ऑटो थोड़ा बड़े साइज का था लेकिन उसमें सात से ज्यादा सवारियां आराम से नहीं बैठ सकती थीं। जबकि, ऑटो में चालक समेत 12 लोग थे। मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव दमगड़ा से फर्रुखाबाद जनपद के पांचाल घाट तक की दूरी करीब 70 किलोमीटर की है। जबकि, सुबह घने कोहरे के बीच सफर काफी जोखिम भरा था। माना जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण सामने से आते ट्रक को देखकर भी चालक ऑटो को मोड़कर अपना बचाव नहीं कर पाया।

विधायक ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस दुखद घटना की जानकारी दी गई है। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हादसे का कारण कंटेनर चालक की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। कहा कि चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विधायक के साथ भाजपा के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हादसे के बाद भी दौड़ते रहे डग्गामार वाहन
हादसे के बाद भी ओवरलोड डग्गामार वाहन भी बेखौफ होकर दौड़ते रहे और प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा। पूर्णिमा होने के कारण गंगा स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। ढाईघाट के लिए रोडवेज बस आदि न चलने से ज्यादातर श्रद्धालु डग्गामार वाहन से ही ढाईघाट, फर्रुखाबाद के घटिया और पांचाल घाट स्नान के लिए जाते हैं। 

कोहरा बना काल : श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को कंटेनर ने रौंदा, 12 की मौत

कोहरे के बीच शाहजहांपुर में बरेली-फर्रूखाबाद हाईवे पर अल्हागंज इलाके में सुगसुगी गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह कंटेनर की टक्कर से टेंपो चालक और उसमें सवार सभी 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं। मदनापुर के गांव दमगड़ा और लहसना के ये लोग पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। हादसे के बाद चालक कंटेनर को जलालाबाद क्षेत्र में छोड़कर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *