यूपी के पीलीभीत जनपद में आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद गरीब दम तोड़ रहे हैं।

Share Now
पीड़ित युवक

यूपी के पीलीभीत जनपद में आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद गरीब दम तोड़ रहे हैं। निजी अस्पताल आयुष्मान योजना का मखौल उडाकर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया तो अस्पताल संचालक ने शव को ही बंधक बना लिया।परिजनों का आरोप है मरीज का आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं किया तो वह चंदा करके इलाज करा रहे थे, 15 हजार खर्च के बाद भी मरीज की जान नहीं बची, मौत के बाद अस्पताल ने लम्बा चौड़ा 21 हजार 9 सौ का बिल पेश किया जिसे भरने में परिजन असमर्थ थे तो अस्पताल ने शव को बंधक बना लिया और कहा- बिल भरो, शव ले जाओ, घंटों अस्पताल के गेट पर परिजन बंधक लाश को छुड़वाने के लिए गुहार लगाते रहे। लंबी जद्दोजहद के बाद बेटे को पिता की लाश नसीब हो सकी। मामला कोतवाली बीसलपुर के लाइफ लाइन प्राइवेट हॉस्पिटल की है, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सीएमओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वी/ओ:- दरअसल शहर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी करन गंगवार ई-रिक्शा चालक है। 2 फरवरी को उसके पिता वीरपाल गंगवार की सांस फूलने से तबियत बिगड़ गई, मरीज का आयुष्मान कार्ड होने पर तत्काल परिजन लाइफलाइन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां आयुष्मान कार्ड से इलाज मना कर दिया गया जिसके बाद परिजन ने मोहल्लेवासियों से 15 हजार का चंदा कर जांच, दवाइयां और फाइल चार्ज देकर इलाज शुरू कराया। लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। आरोप है डॉक्टरों ने 15 हजार के अलावा 21 हजार 9 सौ का एक ओर बिल बनाया। और शव को रोककर पैसे की डिमांड करने लगा। उसके बाद मोहल्ले वालों ने फिर चंदा किया और लोगों ने शव को छुड़ाया है। मामले में डीएम ने सीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

बाइट:- संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी पीलीभीत
रिपोर्टर – जगन्नाथ (पीलीभित )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *