आज दिनांक 06.02.2024 को थाना जेवर पुलिस द्वारा जेवर क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट व हवाई फायरिंग करने वाले अभियुक्त कपिल पुत्र रतन पाल को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस 315 बोर के साथ गिऱफ्तार किया गया है।
दिनांक 06.02.2024 को कपिल पुत्र रतनपाल निवासी परौरी की बहन का विवाह होना था। दिनांक 05.02.2024 को कपिल की बहन की शादी में शामिल होने के लिये कपिल की बहन की सहेली व अन्य साथी आये थे। उसमें उसकी सहेली अपना मोबाइल लेकर नही आयी थी जिससे कपिल की बहन की सहेली ने कपिल से उसका फोन लेकर अपने इंस्टाग्राम दोस्त जितेन्द्र निवासी नेकपुर के साथ चेट करने लगी।
कपिल ने जब देखा कि उसके मोबाइल से उसकी बहन की सहेली जितेन्द्र नामक लडके से चेट कर रही है तो उसकी जितेन्द्र के साथ फोन पर ही गाली गलौच होने लगी। इसके पश्चात समय करीब 16.00 बजे कपिल अपनी बहन की सहेलियो को लेकर जहागीरपुर बाजार में आय़ा जहाँ पर कपिल से जितेंद्र अपने साथियों विशाल, गौरव निवासीगण बुलंदशहर मिल गये। दोनो पक्षों में गाली गलौज, मारपीट होने लगी, जिसपर कपिल ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दिया, जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0स0 29/24 धारा 323/504/506/336 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का विवरणः
कपिल पुत्र रतनपाल नि0 परोरी थाना जहांगीरपुर जनपद बु0शहर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 29/2024 धारा 323/504/506/336 भादवि व धारा 3/25/27 आयुध अधि0 थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः
घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
रिपोर्ट – आशिफ खान