एसएसबी 22 वीं वाहिनी महराजगंज की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ठूठीबारी समवाय के प्रांगण में 27.02.24 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के 40 सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को चिकन चिक्स (मुर्गी के चुज्जे) वितरित किए गए साथ ही साथ चुज्जो को लालन पालन करने हेतु प्रशिक्षित भी किया गया एवम दूसरे कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 21 किसानों को फलाहार पौधा एवम श्री अन्न वितरित किया गया ताकि श्री अन्न का किसान पैदावार कर सके ।एसएसबी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सीमावर्ती गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जाता है। कार्यक्रम के समापन के दौरान मौके पर कमांडेंट 22 वी वाहिनी महराजगंज, श्री शंकर सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी, डॉक्टर सुशांत शाह जी पारेकर , उप कमांडेंट, क्षेत्रक मुख्यालय, गोरखपुर,सुहैल आलम ,समावाय प्रभारी, ठूठीबारी ,निरीक्षक योगेंद्र कुमार , डिप्टी रेंजर, मधवलिया श्री अभिषेक सिंह ,श्री अमरीश कुमार त्रिपाठी, थानाप्रभारी ठूठीबारी,उप निरीक्षक अजय हुड्डा, रविश कुमार सिंह एवम मुख्य/ आरक्षी दिनकर मिश्रा मौजूद रहें।
रिपोर्ट – विनय कुमार मधेशिया