Darbhanga News: दरभंगा में पत्रकार के बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, वजह आई सामने, परिवार में मचा कोहराम

Share Now

Bihar Crime News बिहार के दरभंगा के बिरौल में पत्रकार के इकलौते बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह क्रिकेट की लड़ाई बनी। इसमें वारदात में शामिल एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। घर से बुलाकर दोस्त उसे मैदान ले गए थे।

बिरौल (दरभंगा)। Darbhanga Journalist Son Murder: दरभंगा जिले के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार के खोड़ागाछी मैदान में गुरुवार की शाम एक स्थानीय पत्रकार के एकलौते पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।

इसमें वारदात में शामिल एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। बताया जाता है कि सुपौल बाजार निवासी पत्रकार शंकर कुमार सहनी के पुत्र सुदर्शन सावरकर (19) अपने घर पर था।

घर से बुलाकर मैदान ले जाकर चाकू से हत्या

इस बीच साढ़े पांच बजे के आस-पास अफजला पंचायत का एक किशोर अपने तीन साथियों के साथ सुदर्शन के घर पहुंचा। उस दौरान घर पर सुदर्शन के पिता मौजूद नहीं थे। मां और बहनें कुछ समझती उससे पहले सुदर्शन को सभी आरोपितों ने बुलाकर खोड़ागाछी मैदान ले गए।

जहां उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिया। पेट में नाभी के ऊपर बाएं तरफ ताबड़तोड़ चाकू मारने से पूरा आंत बाहर निकल गया। सिर पर भी प्रहार किया । इसके बाद सुदर्शन बेहोश होकर वहीं गिर गया। आस-पास के लोगों को देख सभी आरोपित फरार हो गए। इस बीच लोगों की मदद से खून से लथपथ सुदर्शन को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।

डीएमसीएच पहुंचने से पहले ही सुदर्शन की मौत

हालांकि, डीएमसीएच (DMCH) पहुंचने से पहले ही सुदर्शन की मौत हो गई। इस सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। छह बहनों में इकलौते भाई सुदर्शन सुपौल बाजार स्थित पल्स टू उच्च विद्यालय में इंटर का छात्र था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को खौरा गाछी मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान सुदर्शन और आरोपितों के बीच मारपीट की घटना घटी। इसी के बदले की भावना से आरोपितों ने सुदर्शन को घर से बुलाकर उसी मैदान पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि वारदात में शामिल एक किशोर को दबोच लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। इसमें अपने कुछ साथियों का नाम बताया है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *