Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में मोबाइल कारोबारी को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, पुलिस गश्ती की खुली पोल

Share Now

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पुल के समीप गुरुवार रात मोबाइल कारोबारी राजेश कुमार को गोली मार दी। हाईवे पर गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली कारोबारी के पेट में लगी। इस बीच हाईवे पर अन्य गाड़ियों को आते देख बदमाश वहां से भाग निकले।

मुजफ्फरपुर। बेखौफ बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पुल के समीप गुरुवार रात मोबाइल कारोबारी राजेश कुमार को गोली मार दी। हाईवे पर गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली कारोबारी के पेट में लगी।

इस बीच हाईवे पर अन्य गाड़ियों को आते देख बदमाश वहां से भाग निकले। गोली लगने के बाद कारोबारी वहां गिर गए। उन्होंने मोबाइल से पत्नी को गोली लगने की सूचना दी। पत्नी ने उन्हें बैरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लूट का विरोध करने पर गोली मारी गई है।

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कारोबारी का सभी सामान सुरक्षित है। अन्य कारणों के बारे में भी जांच की जा रही है। बताया गया कि सकरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर बघनगरी इलाके के राजेश कुमार रूपनपट्टी स्थित मोबाइल दुकान बंद कर शहर लौट रहे थे।

वे शहर में कच्ची पक्की के पास किराये के मकान में रहते हैं। इसी क्रम में रात नौ बजे दिघरा पुल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका। पहले बाइक की चाबी छीनी। इसके बाद लूटपाट की कोशिश की। राजेश ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि मोबाइल दुकानदार को गोली मारी गई है। बाइक व मोबाइल सुरक्षित है। कोई सामान लूटा नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *