कचरा यहां पहुंच रहा है इससे यहां गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए।
गंदगी हटाने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नदी में गंदगी फैलने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है
ऐसे में पीने का पानी भी दूषित होने की आशंका बनी हुई है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका इस तरफ ध्यान नहीं देगी तो बीमारियां फैलने का आशंका बना हुआ है। लोगों ने जल्दी नदी को साफ करवाने की मांग की है गंदगी को हटा कर शमशान घाट के आसपास सफाई की व्यवस्था की जाए।कई बार यहां मरे पशु भी डाल देते हैं इससे बदबू आती है। इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है। काफी लोग स्नान भी करते है समय समय पर अगर इसी तरह से ये कचरा बना रहा तो , लोग बीमार भी हो सकते है स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। लेकिन सोनौली मे श्यामकट पुल मे इस गंदगी को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्वच्छ भारत अभियान की सोनौली नगर पालिका धजिया उड़ा रही है आखिर कर कब सोनौली नगर पालिका की नीद खुलेगी और ये सफाई
होगी
रिपोर्ट – बबलू वर्मा