Balrampur News: दो नट-बोल्ट पर 81 किलोमीटर तक दौड़ती रही रोडवेज बस

Share Now

बलरामपुर। अयोध्या जाने वाली बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस के आगे के बाएं पहिया का चार नट-बोल्ट टूट गया। बस दो नट- बोल्ट पर ही बलरामपुर से नवाबगंज तक करीब 81 किलोमीटर तक दौड़ती रही। बस खचाखच यात्री थी, करीब 62 यात्री उसमें सवार थे। नवाबगंज रेलवे क्राॅसिंग पर बस रुकी तो एक रिक्शा चालक ने बस चालक को नट-बोल्ट के टूटने की जानकारी दी। इसके बाद चालक ने उसे ठीक कराया। इस दौरान कभी हादसा होने की आशंका बनी थी। जिसकी खबर न तो चालक को थी और नही यात्रियों को।

रोडवेज बस के इस हालत का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसे यात्री राजू विश्वकर्मा ने ईश्वर की कृपा बताते हुए हनुमान जी की स्तुति गीत के साथ इसे पोस्ट किया था। जिसमें बस के आगे गेट के बगल का पहिया साफ दिख रहा था। तीन नट-बोल्ट तो पूरी तरह टूट कर गिर चुके थे, जबकि एक नट टूटने वाला था और बोल्ट पहले ही गिर चुका था। जो दो नट-बोल्ट जो बचे थे, वे भी टूटकर गिरने की स्थिति में थे। जबकि बस अयोध्या से करीब 20 किमी दूरी पर थी।
इस दौरान कभी भी दोनों नट-बोल्ट टूटकर गिर जाते और चलती बस से पहिया निकल जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे क्रॉसिंग पर जानकारी होने पर बस चालक ने पास में स्थित एक दुकानदार से उसे ठीक कराया और यात्रियों को सकुशल अयोध्या तक पहुंचाया।
एआरएम रोडवेज वीके वर्मा ने इस बारे में बताया कि यह मामला शुक्रवार का है। बस अनुबंधित थी, नट-बोल्ट एक साथ नहीं टूटे थे, बल्कि एक-एक करके टूटे थे। कोई हादसा नहीं हुआ है, फिर भी संबंधित चालक व परिचालक से जानकारी की जाएगी। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि बसों को दुरूस्त कराकर ही सड़क पर निकालें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *