PM Modi In Ayodhya: ’22 जनवरी को सभी दीपावली मनाएं, रामज्योति जलाएं लेकिन…’, अयोध्या से पीएम मोदी की देशवासियों से खास अपील

Share Now

PM Modi On Ram Mandir: अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में दीप जलाने की अपील की है.

PM Modi Appeal In Ayodhya: अयोध्या में बनकर तैयार हुए राम मन्दिर  में दर्शन के लिए 22 जनवरी के बाद ही लोगों से आने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. शनिवार (30 दिसंबर ) को वह अयोध्या में थे. 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है और उसी दिन पूरे देश से बड़ी संख्या में भक्तों का दिन आने की उम्मीद है.

इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है. आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं, डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है.

मंदिर उद्घाटन पर दीये जलाने की अपील

पीएम मोदी ने कहा, “विकास और विरासत की साझा ताकत ही भारत को 21वीं सदी में सबसे आगे ले जाएगी. 22 जनवरी का ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आने वाला है. प्रभु श्रीराम की नगरी से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्रयास ना करें, इसकी जगह जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हों, तो सभी लोग दीपावली मनाएं और अपने-अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं. 22 जनवरी की शाम पूरा हिन्दुस्तान जगमग होना चाहिए. उन्होंने अपील की कि जब हमने साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करना होगा. सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से अयोध्या आने में जल्दबाजी ना दिखाएं क्योंकि अब यहां श्रीराम का मंदिर अनंतकाल तक रहेगा.

“अयोध्या धाम के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे”

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाया कि इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्या वासियों में उत्साह उमंग बहुत स्वाभाविक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन के पुजारी हैं. मैं भी अपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं.

उन्होंने अयोध्यावासियों से आग्रह भी किया कि आपको देश और दुनिया के अनगिनत अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार होना होगा. सभी तीर्थस्थलों और सभी छोटे-बड़े मंदिरों से आग्रह किया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाएं.

“एक तरफ चांद और सूरज की दूरी नाप रहे हैं…”

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक तरफ चांद और सूरज की दूरी नाप रहे हैं, तो, वहीं हमारी पौराणिक मूर्तियों को भारत में वापस ला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में विकास की भव्यता दिख रही है, कुछ दिन बाद विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास जनसभा स्थल से अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने 15,700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करने के साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *