बेतिया/बिहार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के प्रसूता वार्ड से मंगलवार की सुबह चोरी नवजात को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बच्चा चुराने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने बताया कि बच्चा पूरी स्वस्थ है। एहतियात के तौर पर उसे शिशु वार्ड के आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल नाका के अपर थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि बच्चे को पूर्वी चंपारण के सुगौली में अवस्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम से बरामद किया गया है। आरोपित महिला बच्चे को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराई थी।प्रभारी नगर थानाध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि इस मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा निवासी जुनैद अली की पत्नी नजमा खातून को गिरफ्तार किया गया है। नजमा की गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात सुगौली रेलवे स्टेशन से की गई। पकड़े जाने के डर से नर्सिंग होम में भर्ती बच्चे को छोड़कर वह भाग रही थी।थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे को चुराने के पीछे क्या कारण है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट, दीपक कुमार पाण्डेय