बिहार में घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या

Share Now

बिहार में घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश। बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित बगहा में बुधवार को पुलिस ने एक घर से दो महिलाओं के शव बरामद किए। बताया जाता है कि अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर मां और बेटी की हत्या कर दी फिर शवों को जलाने की भी कोशिश की गई है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पटखौली ओपी क्षेत्र के कुम्हार बगीचा टोला वार्ड नं-3 में एक मकान से मां और बेटी का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान शोभा तिवारी (40) एवं उनकी विवाहित पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि शव जले हुए हालत में मिले है एवं शव के आस-पास खून का छींटा भी मिला है। मृतक के परिजनों को आशंका है कि हत्या करके शव को जलाया गया है। बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अनुसंधान कर रही है। मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, अनुसंधान जारी है।उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है। रिपोर्ट, दीपक कुमार पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *