मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर आए। गोरखनाथ मंदिर पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर आए। एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत का जो सिलसिला शुरू हुआ व महानगर गोरखपुर में देर रात तक चलते रहा। इन रास्तों पर मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया। मंदिर पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में उन्हें श्रीराम नाम चुनरी भी ओढ़ाई।
स्वागत के क्रम में विभिन्न स्थानों पर जिसमें, एयरपोर्ट पर रणविजय सिंह मुन्ना, नंदा नगर पुलिस चौकी उपेंद्र सिंह नन्हे पार्षद, एम्स गेट रमेश प्रताप गुप्ता, गौतम गुरुंग चौराहा पार्षद रंणजय सिंह जुगनू एवं मनोज अग्रहरि, आर बीके अरुण राय मंडल अध्यक्ष, मोहद्दीपुर गुरुद्वारा मनोज निषाद, मोहद्दीपुर चौराहा आनंद अग्रहरि, पेट्रोल पंप निकट रेलवे म्यूजियम चंद्रपाल सिंह राही व रमेश चंद गुप्ता, विश्वविद्यालय चौराहा सत्यार्थ मिश्रा, रोडवेज तिराहा सुरेंद्र चौबे व देवेंद्र गौड़, पुलिस लाइन तिराहा मनु जायसवाल रहे। वहीं,
यातायात चौराहा अजय मणि त्रिपाठी ,धर्मशाला चौराहा छट्टी लाल गुप्ता एवं सचिन गुप्ता, विश्वकर्मा मंदिर दयानंद शर्मा व विक्की कुकरेजा एव कृष्ण कुमार, तरंग ओवर ब्रिज के नीचे सरस्वती विद्या मंदिर राधेश्याम रावत ,वअजमेर आलम, ओवर ब्रिज पुल के निकट डॉ प्रमोद अग्रहरी के पास विशाल गुप्ता व श्वेता श्रीवास्तव, झूलेलाल मंदिर अमित श्रीवास्तव, गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर एक पवन त्रिपाठी ,गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर 4 धर्मदेव चौहान व वीर सिंह सोनकर समेत अन्य लोगों ने विभिन्न स्थानों पर सिख समाज, सिंधी समाज, व्यापारी समाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।